अन्वेशा 🌷
#समीक्षित
माधव के सिवा यहां सब का मानना था कि सहेलियों को आगे जाने देकर अन्वेशा का अकेले पीछे-पीछे आना इसीलिए है कि माधव उससे बात करें उसके साथ चलें ...
पर अब माधव इस रिश्ते को और उलझाने के चक्कर में नहीं है । यह रिश्ता , इसको चाहे जो भी नाम दिया गया हो, वास्तव में कोई अस्तित्व नहीं रखता । रिश्ते में दोनों का होना जरूरी है और अन्वेशा रिश्ते को जिस जगह ले जा रही थी वहां तक कम से कम माधव की पहुंच नही थी । माधव बारहां कोशिश करके भी वहां नहीं पहुंच सकता था । माधव को ज़िंदगी जीने के लिये देखना पड़ता है पीछे की तरफ।
अन्वेशा को लगता है कि ये हार्ट वाला इमोजी माधव सिर्फ उसे सेंड करता है .... ये फूलों की तस्वीरें सिर्फ उसे भेजने के लिए खींचता है । और रोमांटिक स्टेटस सिर्फ इसलिए लगाता है ताकि अन्वेशा देख सके ।
काश ! कोई अन्वेशा को बता पाता कि वह पूरी तरह से गलत है ... सौ प्रतिशत नहीं , हजार प्रतिशत ।
सभी को भेजता है माधव मुस्कुराते फूलों की तस्वीरें 🌷🌷 । सभी को भेजता है दिल छू जाने वाले नग़मे 🎶🎶। वॉइस मैसेज भेजना तो खून में बस गया है उसके । वह चाहे अन्वेशा हो या फिर अन्वेशा की सहेली पूर्वा ।
न जाने क्यों ...इन बातों को अन्वेशा खास समझ रही है... कौन समझाए उसे कि माधव उसे कतई स्पेशल ट्रीट नहीं कर रहा है ।
Shivam Saagar
#माधव_और_संवेदना
Comments
Post a Comment