14 अगस्त

एक देश जिसको लेकर एक दूसरे देश में इतने पूर्वग्रह, इतनी कम समझ है कि आप उसके बारे में बात करने भर से, उसको सुंदर कह देने भर देशद्रोही बन सकते हैं। 

एक देश जो एक दूसरे देश से कुछ देर पहले आज़ाद हुआ पर उसके आक़ाओं ने उसे कई-कई बार ऐसे चलाया/खपाया जैसे वो उनके घर की जागीर हो। 

एक देश जिसको लेकर एक दूसरे देश का एक वर्ग ये मान कर चलता है कि वहाँ सब बगल वाले देश को, उसके नागरिकों को बद्दुआएं ही दे रहे होंगे; ये मानता है कि वहाँ के लोग बेकार हैं। अजीब ये है कि वही वर्ग ये भी चाहता है कि ये देश उस देश पर आक्रमण कर कब्जा कर ले। मैं सोचता हूँ तब उस देश की जनता को कैसे स्वीकार करेंगे दूसरे देश वाले? 

एक देश जिसमें खूबसूरत मौसिक़ी है, एक देश जिसमे खूबसूरत बाग़ीचे हैं, एक देश जिसमे खूबसूरत ईमारतें हैं, एक देश जिसमें अदबी लोग हैं। 

एक देश जो एक दूसरे देश का खूबसूरत हमसफर हो सकता था पर दोनों ही देशों के सियासती चोंचलों ने दोनों को एक-दूसरे का दुश्मन बना दिया। 

एक देश जिसके शहर एक दूसरे देश के शहरों के जुड़वा लगते हैं। 

एक देश जहाँ बोली जाने वाली ज़बान लगभग एक दूसरे देश के जैसी ही है। 

एक देश जहाँ का खान-पान लगभग एक दूसरे देश जैसा ही है।

एक देश जिसके बारे में एक दूसरे देश के मीडिया को सब पता है। 

एक देश जिसकी ज़मीनी हक़ीक़त एक दूसरे देश के लोगों को रत्तीभर नहीं पता। 

एक देश जिसके लोग उतने ही अच्छे हैं जितने कि एक दूसरे देश के या किसी भी देश के... और उतने ही बुरे है जितने कि एक दूसरे देश के या किसी भी देश के... उतने ही कट्टर हैं जितने कि एक दूसरे देश के या किसी भी देश के।

एक देश जहाँ सब कुछ अच्छा नहीं है एक दूसरे देश की तरह ही पर वहाँ भी सब कुछ बुरा नहीं है एक दूसरे देश की तरह ही। 

एक देश जहाँ के लोगों की रगों में भी लाल ख़ून ही दौड़ता है किसी भी दूसरे देश के लोगों की तरह। 

एक देश जहाँ के लोग खुश होने पर मुस्कुराते ही है , दुखी होने पर रोते ही है किसी भी दूसरे देश की तरह। 

एक देश जहाँ की एक बड़ी आबादी रोटी की तलाश के लिए सवेरे घरों से निकल पड़ती है एक दूसरे देश वालों की तरह ही।  

एक भू-भाग जिसे आलू की तरह चीर कर हिस्सों मे बाँट दिया गया । एक भू-भाग जिसके कागज़ी नक़्शों में लाइन खींच कर उसे देशों में अलग-थलग कर दिया गया और अपने बीच में कंटीले तार लगाने पर विवश कर दिया गया। 

उन्हीं देशों में से कंटीले तारों के इस तरफ वाले एक देश के नागरिक की ओर से तारों के उस तरफ वाले देश को उसकी #आज़ादी_मुबारक। 

#14August 🪁

Comments

Popular posts from this blog

कबीर अगर आज होते तो...

आठवी जी के लड़के

ए मेरे दोस्त!